skip to main |
skip to sidebar
मैंने दिल किसी से लगाया !!
मैंने यह दिल जब किसी से लगाया!!हर कदम पे एक ठोकर खाया !!मैंने यह आंसू जब किसी पे बहाया !!उन आंसू में दिखी उशकी बेवफाई !!जिसे हम चाहे वो मिल ही जाये !!जरुरी नाही हर गुल खिल ही जाये !!मिल गए होते जो तुम दिलबर!!होता नाही दिल में कोई हलचल तुमने हमें जब से सपने दिखाए !!खोये है नज़रे खोयी फिजाये मैंने यह दिल जब किसी से लगाया !!हर एक कदम पे ठोकर है खाया !!वादा किया के वो मिलेंगे॥पतझर में प्यार के गुल खिलेंगे !!दुनिया चाहे या चाहे यह जमाना।!!उनके दिल पे मेरा हक़ ही होगा !!कैसे यह माने ?के अब वो है बेगाने !!कैसे दिल को हम यह बताये !!मैंने ये दिल जब किसी से लगाया हर एक कदम पे ठोकर है खाया !!
1 comment:
बहुत खूब ...साथी
तुम्हारे लिखने मे जो दर्द है
साफ झलकता है ......शब्दों को अच्छे से वयक्त करते हो
Post a Comment