Monday, November 16, 2009

bewafa ho jate hai..

 


ये जिन्दगी है ऐसी !! जब मिली तो लगी फूलो जैसी...
देखे जो हमने सपने...लगे मुझे बहोत अपने...जब टूटा ख्वाब मेरा
तो पता चला दर्द होता है क्या ??

कभी खुद मैंने उस राह पे ले जा के छोरा !! जिस पर निशान मैंने साथी के थे मैंने पाए..
आज अपनी ही पहचान को फिर रहा हु मारा

किया था हमने प्यार , यह सोच कर की हमको मिलेगी मुझको भी ...
उनके प्यार की गहरी छाव ...क्या पता था की मुझ्को
, वो कर जायेंगे अकेला इश सफ़र में मुझको.

टूटे जो हम डाली से फिर जुड़ पाए हम....
पतझर में हम हवावो के साथ...उड़ते जा रहे थे हम...
थी खबर मुझे अपने मंजिल की ... ही करवा का पता था अपना....

बस तक़दीर ले जा रही थी मुझे .
औरो के रौशनी के लिए हर रात जलता रहा मै..

छिल गए थे पाव मेरे...फिर भी चलता रहा मै..
. थी मुझे खबर कैसा होगा मेरा आने वाला कल....
देखर जिनकी होठो की मुस्कान
.हर अपनी खुशियों को करता रहा हर दिन कुर्बान..

एक दिन उश्ने मुझसे फेर ली अपनी नज़र...
और मै उशे देखता राह गया एक टक उशे बिस्रित नजरो से...
थी मुझे उष-से कोई सिकवा ... थी...कोई शिकायत ...

हम जान गए थे..जिन्दगी का यह सच...
जो खिलते है फूल डाली पे .
एक दिन वो मुरझा जाते है...

प्यार कितना भी करे हम...किसी से टूट कर हम...
एक दिन वो बेवफा हो जाते है...

Saturday, August 22, 2009

तू तो मेरी अपनी परछाई है!!



साथी तू तो मेरी जिन्दगी में समाई है कैसे कहे की तू मेरी अपनी नहि परायी है..

आज के ही दिन खुदा ने भेजा था..जमी पे तुझको.. क्यू की उनको भी पता था..आपके प्यार आपकी दोस्ती की जरुरत थी मुझको.

तेरी इन प्यारी प्यारी आँखों में हमारी सारी खुशिया समाई है.. कैसे कह दे की तू मेरी नहि परायी है..

अरे साथी तू तो मेरी अपनी परछाई है.. इस जनम की सारी ख़ुशी मैंने तुझसे ही तो पाई है.. तू तो मेरी अपनी है..बाकि सब तो परायी है.. तू तो मेरी अपनी परछाई है..
जब कभी भी देखा आँखों में मैंने तेरे आया मेरा ही चेहरा नज़र उश्मे.. जहा पल पल में बदलती है तदबीर देखि मैंने कभी ना बदलने वाली अपनी तस्वीर..

इस जहा की सारी ख़ुशी जैसे मेरे दामन में चली आयी है. तू तो मेरी अपनी है... बाकि सब तो परायी है..
साथी तेरे साथ हर रिस्तो को जीया मैंने. ख़ुशी दे दी मुझे और मेरे जख्मो का मलहम दिया तुमने भूल नहि सकता इसके किसी भी रूप को जो सबसे निराला है.. जिसे ना मिला साथी का प्यार वो बदकिस्मत और जिसे मिला
वो मुझसा किस्मत वाला है.. साथी का प्यार दोस्ती सब मेरे हिस्से आयी है.. यह मत पूछो की यह बंधन किसने बनाई है.. साथी तो मेरी अपनी है बाकि सब परायी है..
कैसे कह दे की यह गैर है मेरे लिए!! यह तो मेरी खुद की परछाई है.

Sunday, July 19, 2009

रिश्तो के रंग साथी के संग


















जाने
पल में कैसे बदल जाते है रिश्ते !!
एक पल में बनते है रिश्ते अगले पल कैसे बिखर जाते है ये रिश्ते !!
रिश्तो की रंग है हज़ार.
कोई है इनसे मालामाल तो कोई है इनसे बेजार

किसी को कदर नही रिश्तो की
तो कोई एक रिश्ता पाने के लिए मिन्नतें कर रहा बार २
मैंने भी एक एक रिश्ता बनाया
दिल से उसे चाहा
दिल दीवारों को उशी तस्वीर से सजाया

एक दिन चला गया वो मुझे छोरकर मेरे प्यार भर आशियाने को तोड़ कर.. हो गए एक बार फिर से तनहा जिन्दगी में ना तो आंसू थे और ना थी.. किसी को खोने का डर !

क्यू की सिख ली थी मैंने दुनिया की अदा जो है हमारे ख्यालो से बिलकुल जुदा. पर जिन्दगी उ खत्म नही हो जाती किसी के जाने से.. सूरज डूबता है हर दिन पर दुसरे दिन फिर से निकलता है..वही जोश उशी ख़ुशी से जो वो बाट-ता है हम सभी से..

मैंने भी ऐसा किया.. फिर से खुद को सजाया. फिर से एक रिश्ता बनाया और अपने सपनो को फिर से सजाया फिर से दी अपने सपनो की उडान

फिर से डाली अपने सोये हुए जज्बातों में जान और भरी अपने साथी संग एक और उडान देखि मैंने दुनिया उनकी नज़र से.

पहली बार लगी यह मुझे बहोत ही प्यारी जो कल तक लगती थी परायी आज जिन्दगी मुझे लगती है मेरी अपनी..


Saturday, June 20, 2009

Ham to jaise hai waise rahenge



Ham toh bhai jaise hain, waise rahenge Ab koyi khush ho, ya ho khafa, ham nahin badlenge, apni adaa Samjhe na samjhe koyi ham yahi kahenge Ham toh bhai jaise hain, waise rahenge

ham dil ki shehzaadi hai, marzi ki mallika
ham dil ki shehzaadi hai, marzi ki mallika
Sar pe aanchal kyun rakhe, dhhalka toh dhhalka
Ab koyi khush ho ya koyi roothhe, is baat par chaahe har baat toote
Ham toh bhai jaise hain, waise rahenge

Hamein shauq mehendi ka na shehnaai ka hai Ho.. hamein shauq mehendi ka na shehnaai ka hai Hamaare liye toh apna ghar hi bhala hai Sunta agar ho toh sun le kaazi, lagta nahin kabhi ham honge raazi

Ham toh bhai jaise hain, waise rahenge
Ab koyi khush ho, ya ho khafa, ham nahin badlenge apni adaa
Samjhe na samjhe koyi ham yahi kahenge
Ham toh bhai jaise hain, waise rahenge

Monday, March 30, 2009

ओ माँ तू मुझे बड़ी लगती है प्यारी


ओ माँ तू मुझे बड़ी लगती है प्यारी तुझपे कर दू अर्पण यह जीवन सारी फिर भी कैसे उतरेगा ओ माँ मेरा ऋण तुम्हारी !! छोटा सा बिज बनकर तेरे गर्भ में आया मैं.. बनके तेरा अंश तेरे जिन्दगी में जगह पाया मैं !! उष बिज से बना टेसू , टेसू से पौधा बनाया नित दिन अपने दूध रूपी खून पिला कर हमें हरा भरा पेड़ बनाया बक्शी मुझे यह जहा तुमने उपहार में... तेरी हार होती हमारे हर हार में..... ओ माँ तू है कितनी अच्छी कितनी प्यारी... जिसपे वार दू यह दुनिया सारी....फिर भी रहेगा कर्ज हमेशा मुझपे ओ मैं तुम्हारी !! आँखे जो खोली तो खुद को तेरे गोद में पाया !! दर्द हुआ मुझे और तेरे आँखों में दर्द उतर आया !! ओ माँ तुम हों कितनी अच्छी क्यू तुम में भरी है खुबिया सारी.. अपनी ममता भरी छाव से भर देती हो हमारे जिन्दगी में रंग हसने लगती है जिन्दगी की हर सुखी डाली ऐसी होती है माँ हमारी ना होती थी कोई चिंता और ना ही होती थी...कोई फिकर.... तेरे ममता के साये में हम होते थे...बे फिकर
ओ माँ तू मुझे बड़ी लगती है प्यारी तुझपे कर दू अर्पण यह जीवन सारी फिर भी कैसे उतरेगा ओ माँ मेरा ऋण तुम्हारी !

पार्ट २ माँ के मन की ब्यथा एक बेटे की जुबानी :

अपनी ममता भरी छाव से भर देती हो हमारे जिन्दगी में रंग !!!!हसने लगती है जिन्दगी की हर सुखी डाली!!! ऐसी होती है माँ हमारी !!
ना होती थी कोई चिंता और ना ही होती थी कोई फिकर!!
तेरे ममता के साये में हम होते थे बे फिकर!!!
फिर आज क्यू तू खुद को महफूज नहीं मानती है!!!
तुने तो हमेशा हमें अपने शरीर का अंग समझा !!!
फिर तेरी खुद की संतान ही तुम्हे क्यू अपना नही मानती है !!
क्यू तेरे अरमानो का खून किया जाता है!!!
जो तेरे है अंश वो तुझसे ही कैसे खुद को अलग आकता है.!!!
शायद कमी रह गयी तेरी चाह में!!!
तुने दिए जो मुझे बडे सपने....शायद वही आ गया माँ बेटे के बिच राह में!!
क्यू किया तुमने इतना समर्पण!!!
जो तेरी खुद की औलाद ही दिखने लगी तुझको दुनिया का दर्पण!!!!
कौन समझेगा उष माँ की तर्पण
जिसने पल पल अपने सुख सुविधा सबकुछ किया
अपने औलाद को अर्पण!!!
तेरी कोई जगह नही ले सकता ओ माँ हमारी !!!
कितना भी कुछ कर दू पर कभी चुकता नही हो सकता तुम्हारा ऋण ओ मेरी माँ तुम्हारी

Tuesday, March 24, 2009

मैं तनहा हु महफिल में



मैं तनहा हु महफिल में जो तू जो नही मेरे संग
हर रंग बिनतेरे फीके है..मेरी जिन्दगी है बेरंग
मैं तनहा हु इस महफ़िल में .....
तन मेरा महकता है...जब तू मुझको छूता है..
पंख लगते अरमानो को.. बाहों में मुझको जब लेता है..
लेता है....गम लेता है.
मैं भूला भटका रहे हु.. कोई मंजिल नही मेरे संग
मैं तनहा हु इस महफ़िल में.......

यादे तेरी रुला जाती है . दिल में प्यास जगा जाती है.. २
पल पल जलते है अरमा मेरे , सपनो को सपना बना जाती है..
थम लो डोरी मेरे प्यार की कही कट ना जाये पतंग ....
मैं तनहा तनहा हु महफ़िल में..जब तू जो नही मेरे संग

तुमसे जुदा हो के जी ना पाएंगे हम... बिन तेरे मर जायेंगे हम २
टुकडो में तुम जी लोगे...टूट के हम बिखर जायेंगे सनम
हो वो हो होहो आहा अहः हां
जाते हो मुझको छोर के तुम यादे व् अपने ले जावो तुम
जाते जाते एक ठोकर दिल को मेरे दे जावो तुम..फिर हम कभी
ना याद आयेंगे.. फिर ना होगी सिकवा कोई
फिर ना जलेगी समां कोई...फिर ना बुझेगी अरमा कोई.
यादो से जख्मो को सी लेंगे... चाहे लग जाये कितने पैबंद
मैं तनहा तनहा इस महफ़िल में... जो तू जो नही मेरे संग

Saturday, March 14, 2009

MAI EK FUSE BULB HU.....


mai ek fuse bulb hu.q button baar baar daba rahi ho.Roshni hi chahti ho naa....to bulb badal lo. yeh kale reshe jo tum mere shirt me dekh rahi ho.darashal wo meri dukh ki lariya hai.jinse Bun kar mai bana hu..Pyar mohabaat yeh sab sapne jaisa hai mere liye.jo aankh khulte hi toot jate hai.milte to hai hazaro har kadam pe rishtey.par un rishto ka kya jo.kuch kadam saath chalkar fir choot jate hai.nahi aitbar mujhe kisi ka aur nahi khushi ka intezar hai koi.Mai to hu.sabhi ke liye.par na hai hamara koi.bas dil me yeh arman liye.jee raha hu.ki kisi ko chaha tha.maine khud se jyada.jo ban gaya tha mera khuda.aab ishke.judayee aur bewafaee ka ghoot mai akele 2 hi pee raha hu.mat dikhawo mujhe sapne.dar lagne laga hai...har ek khushi se.jo de nahi sakti.khusi.kisi ko.kya karna ush pal do pal ki hasiiiii ko.bas aab tum.switch dabana chor do.mai jaisa hu.waisa hi rahoonga.naa aayegi kabhi.prakash aab.gar chahiye to roshni tumhe.to bulb hi badal dalo.mai hu ek fuse bulb.jab tak bana raha khud ke khushi ka dushman.rishtey har mod pe mile.kabhii.dost.to kabhi.dushman bhi dost ke roop me mile..jab chahi jo khushi maine.to dost dushman ho gaye.yeh thi.meri roshni.aur mera.wo prakash.jo thi.aakhiri baar.chamki fir jo bujhi to fir kabhi na jali.q ki itna jali.ki fir.na bacha kuch baki.u to kahte hai.ki andhera kitna bhi purana q na ho.roshni..ki ek kiran hi kafi hai ushe door bhagane ke liye.par meri.jindgi hi andhere me ghiri hai..aur andhere hi ban gaye jo mere sathi.mere sapne mere arman tel bankar jalte rahe.diye me.aur jalte rahe.sare khushi din rati.ab kaun banayega mujhe dost.aur mujhe apna sathi.kuch aur na chahiye mujhe tumse.itna kuch to diya hai.tumne mujhe.bas ek kaam aur kar do.sare mehfil me mujhe badnam kar do.kar do mujhe rushwa.aur ek gunah aaj mere naam kar do.

Tuesday, March 10, 2009

खुद से नाराज़ हु मैं


खुद से नाराज़ हु मैं
खुद का गुनेह्गर हु मैं
हर बार चोट दी है मैंने इशे....
क्यू की चोट खाने का हक़दार हु मैं !
खुद का गुनहगार हु मैं !!
हम क्यू खुद को कम आकते है.
अपने हिस्से की प्यार और ख़ुशी भी क्यू औरो में बाट ते है..
हम अपनी ही दुःख के खरीदार है हम...
खुद का गुनहगार है हम !!
माना की वो मेरे साँसों में बसते थे..
मन ही मन उनसे बाते किया करते थे..
थी क्या जरुरत मुझे उन्हें सबकुछ बनाने की
जब बहोत कुछ के हक़दार थे तुम
खुद के गुनहगार है हम !!
दूर थे वो हमसे.... दिल को एक सकूँ था
पास बुलाया तो दिल में डर और आँखों में दिख जाये ना
तस्वीर उनकी...दिल में डर जरुर था..
की मैंने खता ऐसी...बाट डाली सबसे उनकी प्यार और अपनी हसी
मुझे क्या खबर थी...की यह ख़ुशी एक दिन मुझसे खो जायेगी..
मुझसे दूर चली जायेगी और उनकी हो जायेगी..
अब यह ख़ुशी ना जायेगी कभी पाई
क्यू की दिल को मेरे यह रस्मो और रिश्ते ना मुझको भायी!!
मैं भी कैसा हु बावला...और देखो मेरी यह कर गूजाये
सबकुछ खो कर भी....अब भी अंधेरो में ढूँढ रहा हम परछाई
उनके प्यार का तलबगार हु मैं..
अपनी खुशियों का गुनहगार हु मैं.
मिले हर मोड़ पे रिश्ते कई
सबने मेरे जिन्दगी में रंग भरे.. कुछ ने काले..कुछ ने हरे.
कुछ ने नीले पीले भरे
हर रंगों में उनके प्यार के रंगों को पाया..
यु तो हर किसी ने चाहा पर उनकी चाहत hi q मेरे दिल को
खूब भाया !!
आज उनकी चाहत को दिल में दबा कर चला जाऊँगा मैं..
इतनी जाऊँगा दूर उनसे....की खुद की यादो को भी उनसे दूर पाऊँगा मैं.
कैसे कहे की वो मेरे गुनहगार है...
अपनी दुःख के खुद हक़दार है हम!!!

Kisi ko Na apna banana hai..


कोई मुझे अपना बना ले. पर अब ना किसी को अपना बनाना है...
वो दूर गए तो क्या रिश्ता वफ़ा का निभाना है..
वो पूछते है हमसे की क्यू ना देते हो अपनी वफाये
यह ना सोचा किसी ने जो है अन्दर से टूटा
वो भला क्या देगा सदाए !!
एक आवाज़ सी आयी कही से और फिर से गुजी
फिजा में किसी की सिसकारी !!!
मैंने देखा हर तरफ उशे ....फिर महसूस किया वो तो थी हमारी !!
दोस्ती की उसका दर्द भी देखा.. एक बार नाही हर बार ने मेरे अरमानो को
उस्ने लूटा!!
वो भी क्या करता जब रिश्ता और रिश्ते की निब ही था jhoota
नही ab ना अपना प्यार जाताना है....कोई मुझे अपना बना ले. पर अब ना किसी को अपना बनाना है.
मिले वो मुझे लगा जैसे जिन्दगी मिल गयी.
जिन्दगी के भवर में जैसे कोई साहिल मिल गयी !!
चल चला मैं साथ उसके... हर कदम पे साया बना !!
कभी बना उसके लिए किसी का अपना...तो कभी किसी के लिए पराया बना !!
फिर भी ना साथ छोड़ा उसका...और हर पल उसका किनारा बना !!
एक दिन...किनारे लहरों में समां गए , जाते जाते...वो मेरी हस्ती मिटा गए !!
फिर से अपनी एक अलग बस्ती बसाना है.... फिर से अपनी अलग पहचान बनाना है.
कोई मुझे अपना बना ले. पर अब ना किसी को अपना बनाना है.!!!
कभी बहोत खास था मैं.. क्यू की दिल के बहोत पास था मैं...
सुनायी दे जाती थी धड़कने सारी उनकी...
क्यू हर धडकनों की आवाज़ था मैं..आज ना दिल रहा ना धड़कने रहे कोई बाकि..
सायद इशे भी अभाष हो गया था...की ख़तम होने वाली है अब इनकी हस्ती..

जिन्दगी के सफ़र में उनको किनारा मिल गया था...
हमें छोर चुके थे...वो क्यू की उनको हमारा मिल गया था...
ab रिश्ते वफ़ा का ना निभाएंगे हम..
कोई मुझे अपना बना ले. पर अब ना किसी को अपना बनायेंगे

Wednesday, February 4, 2009

Pyar Ke Rang BHi Ajeeb Hai



प्यार के रंग भी कितने अजीब है. दूर होकर भी दिल के वो कितने करीब प्यार जो पाया उनका यह मेरा नसीब है.
जो ना पाया वो किस्मत से गरीब है.
प्यार के रंग भी ....
उनका प्यार मेरे होठो की मुस्कान है.
वो जब से आये मेरी जिन्दगी में.. मेरी सुबह जावा और हसी शाम है
.प्यार में मिलती नही सबको मंजिले
खुशनसीब सब नही होते , जिनकी खुशिया कदम चूमती है.
जिनके वजूद को हर जगह पुजती है.
दिल को ऐसा कोई मिल जाये...जो दिल के सच्चे habib hai
दूर होके भी दिल के करीब हो..
पल दो पल की मुलाकात ने मुझे उनका दीवाना बना दिया..
अपनी छोटी सी बातो से एक हसी अफसाना बना दिया..
यह दिल के रिश्ते भी कितने अजीब है...
वो दूर है...फिर भी दिल के कितने करीब है...
मिलके उनसे जाना क्या होता है प्यार और क्या होता है दिल का लगाना...
दिल के वो दिल अजीज है...दूर होते हुए भी दिल के वो कितने करीब है...

Friday, January 16, 2009

प्यार तो हो गया है


कल जब मिले थे तो लगा ऐसे
के मिल गया मुझे सारी ख़ुशी
जब आज बिछडे हो तो लगा ऐसे
जैसे यह ख़ुशी ना थी मेरी कभी
उ क्यू अकसर होता है...
कोई मिलता है तो कोई खोता है.
नाराज़गी में जाने क्या कुछ हम कह जाते है...
और बाद में यह दिल उस बात को याद करके रोता है !!
ये ना मैं जानू या ना तुम.
ना जाने किसी चाह में है हम गम...
यु तो कुछ भी स्थाई नही होता इस जग में.
फिर भी क्यू तुम्हे पूरी तरह से पाना चाहते है !!
हो तुम किसी और की अमानत
फिर भी क्यू इस दिल पे इतना जुल्म ढाते है !!
ना जाने कौन सी बात जो मेरे दिल को भा गयी
यह सोच कर के तुम ना मिलोगे मुझे कभी भी
और यह प्यार भी है तुम्हारा किसी और के लिए
मेरे आँखों में आंसू गए !!
दिल तो तुम्हे सदा खुश देखना चाहे
पर दुःख सदा हमारे साथ चलते है !!
जब जरुरत होती है आपकी मेरी जिन्दगी में
तो यह सूनापन ना जाने क्यू मेरी राह तकते है. !!
मेरी सुनी जिन्दगी का आगाज़ हो गया है !!
आप मिलो या ना मिलो
पर आपसे प्यार तो हो गया है .!!
कल जब मिले थे तो लगा ऐसे
के मिल गया मुझे सारी ख़ुशी
जब आज बिछडे हो तो लगा ऐसे
जैसे यह ख़ुशी ना थी मेरी कभी !!

Tuesday, January 6, 2009

मेरा प्यार तुमने पा लिया


आँखों के रास्ते जो दिल में उतरे हो!!
वही बसेरा तुमने बना लिया ...
चाहू या ना चाहू साथ तुमने मेरा पा लिया
थी अकेली मैं इस जिन्दगी के सफ़र पर
ले चले मुझे अपने साथ प्रेम की डगर पर
मिले जो हो तो खो ना देना
इस सफ़र पे मेरा हाथ छोर ना देना
ओ मे मन के मित
फिर से छेड़ दे इस मौसम में वही प्रेम गीत
उड़ती चली जाती हु तेरे पंखो के सहारे
डाल दे मे पावो में अपने प्यार की बेरिया
थी मैं ab तक आधी अधूरी !!
तेरे आने से मेरी जिन्दगी हो गयी पूरी
ओ मे मनमीत , दिया जो तुमने तीन सब्दो का गीत
सत्यम शिवम् सुन्दरम
जिसे पाकर मेरा प्यार हुआ पवित्र
रिश्तो में बंधी तो सोचा मेरा मन की अभिलाषा भी बंध गयी
पाकर तेरा सानिध्य मेरा यह मन खोया बार बार
दिल की बात जुबा पे आ गयी
तेरा चेहरा मे दिल को भा गया
पाकर तुझे ओ हमदम मे दिल को करार आ गया
चाहू या ना चाहू फिर व् साथ तुमने मेरा पा लिया
हो गयी हु तेरे प्यार में दीवानी
यह प्यार के रस्ते है कुछ जानी पहचानी
ab जो कुछ भी है ओ तेरा है.
दे मुझे अपमान या साडी दुनिया की नजरो में सम्मान
लुटा चुकी हो तुमपे अपने यह सांसे और यह जिन्दगी तमाम
आँखों में बसे थे कल तक...दिल में भी जगह बना लिया..
चाहू या ना चाहू फिर व् तुमने साथ मेरा पा लिया