Friday, January 16, 2009

प्यार तो हो गया है


कल जब मिले थे तो लगा ऐसे
के मिल गया मुझे सारी ख़ुशी
जब आज बिछडे हो तो लगा ऐसे
जैसे यह ख़ुशी ना थी मेरी कभी
उ क्यू अकसर होता है...
कोई मिलता है तो कोई खोता है.
नाराज़गी में जाने क्या कुछ हम कह जाते है...
और बाद में यह दिल उस बात को याद करके रोता है !!
ये ना मैं जानू या ना तुम.
ना जाने किसी चाह में है हम गम...
यु तो कुछ भी स्थाई नही होता इस जग में.
फिर भी क्यू तुम्हे पूरी तरह से पाना चाहते है !!
हो तुम किसी और की अमानत
फिर भी क्यू इस दिल पे इतना जुल्म ढाते है !!
ना जाने कौन सी बात जो मेरे दिल को भा गयी
यह सोच कर के तुम ना मिलोगे मुझे कभी भी
और यह प्यार भी है तुम्हारा किसी और के लिए
मेरे आँखों में आंसू गए !!
दिल तो तुम्हे सदा खुश देखना चाहे
पर दुःख सदा हमारे साथ चलते है !!
जब जरुरत होती है आपकी मेरी जिन्दगी में
तो यह सूनापन ना जाने क्यू मेरी राह तकते है. !!
मेरी सुनी जिन्दगी का आगाज़ हो गया है !!
आप मिलो या ना मिलो
पर आपसे प्यार तो हो गया है .!!
कल जब मिले थे तो लगा ऐसे
के मिल गया मुझे सारी ख़ुशी
जब आज बिछडे हो तो लगा ऐसे
जैसे यह ख़ुशी ना थी मेरी कभी !!

Tuesday, January 6, 2009

मेरा प्यार तुमने पा लिया


आँखों के रास्ते जो दिल में उतरे हो!!
वही बसेरा तुमने बना लिया ...
चाहू या ना चाहू साथ तुमने मेरा पा लिया
थी अकेली मैं इस जिन्दगी के सफ़र पर
ले चले मुझे अपने साथ प्रेम की डगर पर
मिले जो हो तो खो ना देना
इस सफ़र पे मेरा हाथ छोर ना देना
ओ मे मन के मित
फिर से छेड़ दे इस मौसम में वही प्रेम गीत
उड़ती चली जाती हु तेरे पंखो के सहारे
डाल दे मे पावो में अपने प्यार की बेरिया
थी मैं ab तक आधी अधूरी !!
तेरे आने से मेरी जिन्दगी हो गयी पूरी
ओ मे मनमीत , दिया जो तुमने तीन सब्दो का गीत
सत्यम शिवम् सुन्दरम
जिसे पाकर मेरा प्यार हुआ पवित्र
रिश्तो में बंधी तो सोचा मेरा मन की अभिलाषा भी बंध गयी
पाकर तेरा सानिध्य मेरा यह मन खोया बार बार
दिल की बात जुबा पे आ गयी
तेरा चेहरा मे दिल को भा गया
पाकर तुझे ओ हमदम मे दिल को करार आ गया
चाहू या ना चाहू फिर व् साथ तुमने मेरा पा लिया
हो गयी हु तेरे प्यार में दीवानी
यह प्यार के रस्ते है कुछ जानी पहचानी
ab जो कुछ भी है ओ तेरा है.
दे मुझे अपमान या साडी दुनिया की नजरो में सम्मान
लुटा चुकी हो तुमपे अपने यह सांसे और यह जिन्दगी तमाम
आँखों में बसे थे कल तक...दिल में भी जगह बना लिया..
चाहू या ना चाहू फिर व् तुमने साथ मेरा पा लिया